चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 53वे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से मात दी. इस जीत के साथी चेन्नई प्लेऑफ से बस एक कदम दूर है.
चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. चेन्नई ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन तक ही पहुंच पाई, और 27 रन से मैच गंवा दिया.
चेन्नई की तरफ से कोई बल्लेबाज अपनी अच्छी पारी बड़ी पारी में नहीं बदल सका; ऋतुराज गायकवाड ने 24, अजिंक्य रहाणे ने 21, रविंद्र जडेजा ने भी 21, अंबाती रायडू ने 23 और शिवम दुबे व एमएस धोनी ने तेज 25 व 20 रन बनाए. गेंदबाज़ी में दिल्ली की तरफ से मिशेल मार्च ने सबसे ज्यादा विकेट 3 विकेट झटके, इसके बाद अक्षर पटेल ने 2 और कुलदीप यादव, ललित यादव और खलील अहमद ने 1-1 विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही; कप्तान डेविड वॉर्नर मैच के दूसरे ही गेंद पर कप्तान डेविड वार्नर 0 रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार बने. दीपक चाहर ने अपनी अगली ही ओवर में प.साल्ट का भी विकेट झटक लिया. उसके अगले ही ओवर में मिचेल मार्च भी रन आउट होकर चलते बने. इस खराब शुरुआत के चलते दिल्ली मुकाबले को 27 रनों से हार गए. दिल्ली की तरफ से मैच में राइली रूसो ने सर्वाधिक 35 रन,मनीष पांडे ने 27 और अक्षर पटेल ने 21 रन बनाए. चने की तरफ से गेंदबाजी में महीश पथिराना ने सर्वाधिक 3 विकेट, दीपक चाहर ने 2 और रविंद्र जडेजा को 1 विकेट मिला.