आईपीएल का 29 वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.
पिछले मुकाबले में जहां चेन्नई ने बंगलौर को उसके घर में हराकर आ रहा है,वहीं हैदराबाद मुंबई के हाथों अपने घर में हारकर आ रही है. पॉइंट्स टेबल पर जहां सी-एस-के नं 3 पर, पर तो वहीं स-र-एच नं 9 पर है.
स्पिनरस पर रहेंगी निगाहें
चेपक की पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है. तो मेजबान टीम चेन्नई के पास रविंद्र जडेजा, मोईन अली, मिचेल सैंटनर जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं. तो वहीं मेहमान टीम हैदराबाद के पास मयंक मार्कंडे, आदिल राशिद और अकील हुसैन जैसे खतरनाक गेंदबाजी क्रम है.
स्टोकस के खेलने पर संशय
एड़ी की चोट के कारण ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे. और इस मैच में भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. हालाकि स्टोक्स प्रैक्टिस सत्र में अभ्यास करने आए हैं, लेकिन फिर भी उनकी फिटनेस को देखने के बाद ही अंतिम एकादश में मौका देने का फैसला किया जाएगा. माना जा रहा है कि वह सनराइजर्स के खिलाफ मैच से वापसी करेंगे. वहीं स्पिनर मिचेल सैंटनर बीमारी से ठीक हो गए हैं, और खेलने के लिए फिट हैं.