चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम खेले जा रहे आईपीएल के 61वे मुकाबले में मेजबान चेन्नई और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी.
बता दें जहां मेजबान चेन्नई ने अपने दिल्ली को 27 रन से हराया था. वही कोलकाता अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान के हाथों अपने ही घर में 9 विकेट से बुरी तरह परास्त हुई थी.
चेन्नई प्लेऑफ से एक कदम दूर
मेजबान टीम चेन्नई ने अब तक अपने 12 मुकाबले में 7 मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी है; जबकि उसका एक मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया था. चेन्नई अभी पॉइंट्स टेबल पर 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है, अगर वह आज का मुकाबला जीतती है तो प्लेऑफ का टिकट लगभग-लगभग फाइनल हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ कोलकाता अपने 12 मुकाबलों में सिर्फ 5 में जीत हासिल की है. अगर कोलकाता अपने अगले दोनों मुकाबलों में जीत भी जाती है तो उसे प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
बदला लेना चाहेगी कोलकाता
सुपर संडे में टकराने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आज इस सीजन का दूसरा मुकाबला है. इससे पहले दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डंस में आमने-सामने आ चुकी है. जहां धोनी की येलो आर्मी ने कोलकाता को उसके घर में 49 रन से धूल चटाई थी. चेन्नई ने उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था, जिसके जवाब में कोलकाता 186 रन ही बना सकी थी और मुकाबले को 49 रन से गंवा दिया. आज कोलकाता चेन्नई को उसके घर में हराकर चेन्नई से अपने घर में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी.