मुजाहिद अली
खटीमा। अपने गृह जनपद दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता महिला मोर्चा द्वारा आयोजित रक्षाबंधन मिलन समारोह में सर्राफ पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने रक्षाबंधन के उपलक्ष में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय महिलाओ से राखी बंधवाई। बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा आयोजित रक्षाबंधन मिलन कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं ने शिरकत की। मुख्यमंत्री धामी ने महिलाओं का प्यार और स्नेह देखकर अपनी सभी बहनों का असीम प्यार हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि
प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा महिला समूह व महिला मंगल दलों को आर्थिक रूप से सरकार सशक्त कर रही है सीएम ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहनों को इस बार भी मुफ्त यात्रा की सौगात की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा सरकार सुशासन के रूप में आगे बढ़ेगी,बातें कम काम ज्यादा करेगी सीएम ने कहा सरकारी मशीनरी को सरकार ने दुरस्त करने का प्रयास किया है।
सरकारी दफ्तरों में 10 से 12 बजे तक आमजन की समस्या प्रदेश के अधिकारी सुनेगे यही नहीं पटवारी से डीएम तक हर कोई अपने स्तर तक अपने काम को अपने स्तर पर निस्तारण करेंगे। और समस्या का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को हिंदुस्तान में नम्बर 1 राज्य बनाने की ओर सरकार अग्रसर है सरकार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को दूर करेगी, बंगाली समुदाय की कई वर्षों से चल रही मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाली समुदाय के प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान हटाने का सरकार ने निर्णय लिया है। धामी ने कहा कि युवाओं और रिक्त पदों पर सरकारी नॉकरी में 22 से 24 हजार पदों पर विज्ञप्ति निकालना शुरू कर दिया है और सरकार युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने का काम कर रही है।इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के युवाओ को स्वरोजगार के लिए ऋण भी मिलेगा राज्य सरकार प्रदेश में जगह-जगह कैम्प लगा सरकार युवाओ को ऋण देने का काम करेगी। लोकसेवा आयोग की परीक्षा के प्री एग्जाम पास करने वाले युवाओ को तैयारी के लिए सरकार से 50 हजार की सहायता दी जायेगी। सरकार घोषणाओं पर विश्वास ना कर धरातल पर काम पर विश्वास करती है। धामी सरकार उत्तराखण्ड में शत प्रतिशत वैक्सिन कराने की पीएम से बात कही गयी है राज्य सरकार को अब केंद्र 7 लाख की जगह 19 लाख वेक्सिन प्राप्त हो रही है
सरकार अगले चार माह में पूरे प्रदेश को वेक्सीनेट करने का कार्य करेगी। प्रथम वैक्सीनेशन कराने में बागेश्वर प्रथम जिला बना है। अपने गृह क्षेत्र में रक्षाबंधन मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों से वार्ता के दौरान सीएम धामी ने कहा है की सड़को के निर्माण में मोदी सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है,
सीएम ने प्रदेश की सभी बहनों को प्रधान सेवक के रूप में खरा उतरने के लिए आश्वस्त किया है।
100 बेड के नागरिक अस्पताल में सर्जन और फिजिशियन की तैनाती।
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रवासियों की मांग पर नागरिक चिकित्सालय खटीमा को एक फिजीशियन एवं एक सर्जन की तैनाती का शासनादेश भी जारी कराया है। नागरिक चिकित्सालय में 100 बेड होने के बाद भी सर्जन व फिजिशियन डॉक्टरों की कमी थी क्षेत्रवासियों की मांग पर सीएम ने तत्काल अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में फिजीशियन और सर्जन डॉक्टरों की तत्काल तैनाती के आदेश कर आए हैं बागेश्वर से ट्रांसफर होकर खटीमा सर्जन डॉक्टर प्रदीप कुमार चौधरी चार्ज लेंगे जबकि फिजीशियन डॉ सैयद अब्बास भी बागेश्वर से ट्रांसफर होकर खटीमा नागरिक अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे।