Uttarakhand Bus Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में हुए बस हादसे (Bus Accident) को लेकर शोक व्यक्त किया है. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उत्तरकाशी (Uttarkashi) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले के तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार के दिन एक बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में श्रद्धालुओं से भरी एक बस उत्तरकाशी के डामटा में 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिससे बस में सवार 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं 4-5 गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में किया जा रहा है.
देहरादून पहुंच सीएम शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घायलों के उचित इलाज के लिए उत्तराखंड की सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात भी की, जिसके बाद वह रविवार देर रात देहरादून पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर उनके हालात का जायजा लेते नजर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने उत्तराखंड में हुई इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और धायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाने की घोषणा की है.
उत्तराखंड के सीएम ने भी दिया मुआवजा
इसके अलावा उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी राहत का एलान करते हुए उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarakashi) में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाने का एलान किया है. फिलहाल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह(Shivraj Singh Chouhan) देहरादून पहुंचकर उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों से मुलाकात कर हादसे का जायजा ले रहे हैं.