देहरादूनः उत्तराखंड की दो विधानसभा, मंगलोर विधानसभा सीट और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में दोनों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भजपा ने तो टिकट भी दें दिया हैं वही अब कांग्रेस भी एक दो दिनों मे टिकट देने की घोषणा कर सकती है। कांग्रेस दोनों ही विधानसभा सीटों पर लेकर अपनी तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी का कहना है कि बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पहले से ही तैयार है।
बदरीनाथ सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक
उपचुनावों की तारीख आने के बाद से ही राजनीतिक दलों मे चुनाव के लिए सरसराहट तेज हो गई। बद्रीनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए जहां एक तरफ भाजपा ने पूर्व विधायक भण्ड़ारी को मौदान मे उतार दिया है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने टिहरी के विधायक विक्रम सिंह नेगी को बदरीनाथ सीट पर उपचुनाव के लिए मुख्य पर्यवेक्षक बनाया है। साथ ही पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह नेगी को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है। कांग्रेस द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक जल्द ही बदरीनाथ विधानसभा का दौरा करेंगे। जहां पहंुचकर वह जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। पर्यवेक्षक संभावित प्रत्याशियों का पैनल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। जिसके बाद इस सीट पर उम्मीदवार का चहरा स्पष्ट हो पाएगा। इस सीट पर टिकट के लिए नौ दावेदारों ने आवेदन किया है।
उप चुनाव को लेकर तैयार कांग्रेस
कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी का कहना है कि बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पहले से ही तैयार है। इन दोनों ही विधानसभा सीटों को जीतने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। गरिमा दसोनी ने कहा कि इस बार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां तक बद्रीनाथ विधानसभा सीट की बात है निवर्तमान विधायक ने पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है उसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा।