देहरादूनः चुनाव आयोग द्वारा 10 जून को उप चुनाव करानें की घोषणा की थी। उप चुनाव की तारीख आने के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों की बैठक शुरु हो गई थी। जिसके साथ ही भाजपा ने बदरीनाथ विधानसभा से राजेंद्र भण्डारी को मौदान मे उतारा और मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। साथ ही कांग्रेस ने भी बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। लखपत बुटोला को पार्टी ने बदरीनाथ सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि काजी निजामुद्दीन को मंगलौर सीट पर उतारा है। दूसरी तरफ मंगलौर सीट से बसपा ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को मैदान में उतारा है।
बद्रीनाथ विधानसभा
बद्रीनाथ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र भंडारी ने चुनाव जीता था और मौजूदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को इस सीट से हर का सामना करना पड़ा था। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया और विधायक के पद से त्याग पत्र दे दिया। इसके बाद यह सीट खाली हो गई।
मंगलोर विधानसभा
हरिद्वार लोकसभा के अंतर्गत आने वाली मंगलोर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलोर विधानसभा सीट खाली हुई। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट को लगभग 22000 वोटों से जीत हासिल की है।