देहरादूनः साइबर ठगों के दून विहार, राजपुर स्थित ठिकाने पर देहरादून पुलिस ने सोमवार रात्री को छापा मारा। टेकिनियो बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चल रही इस ठगी के खेल मे यहां के कर्मचारी दिन-रात विदेशी नागरिकों को अपने जाल में फंसाने का काम करते थे। ठगी का पता चलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एक टीम का गठन किया, जिसके बाद उस कंपनी रात के वक्त छापा मारा गया।
टेकिनियो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की इस फर्जी कंपनी का ऑफिस राजपुर के दून विहार में एक जिम के उपर बड़े हाल में बनाया गया था। जिस वक्त पुलिस की टीम छापा मारने कंपनी में पहुंची उस वक्त कंपनी के हॉल मे युवक-युवतियाँ लैपटॉप और कंप्यूटरों के सामने बैठे, हेडफोन लगाए, अंतराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी के प्रतिनिधि बनकर अपने जाल विदेशी मे फँसा रहेे थे।
टेकिनियो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड विदेशी नागरिकों से गिफ्ट कार्ड का विवरण लेते थे जिसके बाद उनके खातों से पैसे उड़ा ले जाते। अगर कोई उसके बाद शिकायत करता है तो उस ग्राहक के फोन नंबर को ब्लॉक कर दिया जाता है।
पुलिस ने टेकिनियो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड से छापे के दौरान 36 लैपटॉप, 5 मोबाईल और अन्य उपकरण जब्त किये गये।