सुपर सैटरडे के दिन छिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से करारी शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 6 विकेट पर 174 रन बनाए. विराट कोहली ने अपना शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रखा.उन्होंने 34 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली. आरसीबी की तरफ से कप्तान डू प्लेसिस ने 22,ग्लेन मैक्सवेल 24 ,महिपाल लोम्रोर 26, तो शहबाज अहमद ने 20 रन बनाए. तो दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मिशेल मार्श ने 2,तो अक्षर पटेल और ललित यादव ने 1-1 विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद ही खराब रही मात्र 2 रनों पर उसके 3 विकेट गिर गए थे. इस मैच में दिल्ली की तरह से मनीष पांडे ने 50 रन की बड़ी पारी खेली. बाकी कोई भी दिल्ली का बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक समय नहीं बिता सका; दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 19 अक्षर पटेल ने 21 तथा अमन खान ने 18 रन छोटी पारी खेली.
बेंगलुरु की तरफ से गेंदबाजी में वैशाख विजय कुमार ने सबसे ज्यादा 3, मोहम्मद सिराज ने 2, तथा हर्षल पटेल पार्नेल व वानिंदू हसारंगा ने एक-एक विकेट लिया.
दिल्ली की लगातार 5वीं हार
शनिवार को बेंगलुरु के हाथों हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की लगातार पांचवीं हार हो गयी है. उसने इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीता है. दिल्ली कैपिटल्स पर सीजन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. वह पॉइंट्स टेबल पर आखिरी पायदान पर है.