दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के 28वे मुकाबले में मेजबान टीम दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दिल्ली ने कोलकाता को महज 127 रनों पर ही ढेर कर दिया. मुकाबले पावरप्ले तक कोलकाता अपने 3 विकेट खो दिए. कोलकाता के 8 बल्लेबाज दहाई अंक के आकरे तक भी नहीं पहुंच पाए. ओपनर जेसन रॉय(41) और आंद्रे रसैल(38) की वजह से कोलकाता ने 128 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया.दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल,कुलदीप यादव व एन्रीच नॉर्टजे ने 2-2 विकेट लिए,तो मुकेश कुमार ने 1 विकेट लिया.
इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने केलिए दिल्ली को लोहे के चने चबाने परे. दिल्ली ने इस छोटे लक्ष्य को आखिरी ओवर में अपने नाम किया. हालांकि दिल्ली के ओपनरस ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दी.दोनों ओपनर ने 38 रन की साझेदारी की. दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए,तो मनीष पांडे(21) तथा अक्षर पटेल ने नाबाद 19 रन बनाए. कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे अनुकूल रॉय,और कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने 2 विकेट लिए.
दिल्ली की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप मे खेल रहे तेज़ गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने 4 ओवर में महज 4.75 की इकोनॉमी से 19 रन खर्च किए,और 2 विकेट झटका. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा और बिसफोटक ऑलराउंडर सुनील नारायण को महज 4 रन पर आउट कर दिया. उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ से नवाज़ा गया.