आईपीएल का 50वा मुकाबला राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले में पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे चल रहे मेज़बान दिल्ली कैपिटल्स और बंगलौर आपस में टकराएंगे.
बता दें,मेज़बान दिल्ली ने अपना पिछला मुकाबला गुजरात को उसके घर में हराकर आ रहा है. वहीं मेहमान बंगलौर भी अपना पिछला मुकाबला लखनऊ को उसके घर मे हारकर आ रही है. दोनों टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबले में बड़े ही कम टारगेट को बचाया था; जहां दिल्ली ने गुजरात को 131 रन नहीं बनाए दिए थे. वही बेंगलुरु ने भी लखनऊ को 127 रन नहीं बनाने दिए थे.
जीत के इरादे से उतरेगी बंगलोर
सेटरडे शाम खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलौर जीतने के इरादे से उतरेगी. बंगलौर ने अपने 9 मुकाबले में से 5 में जीतकर पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर काबिज है. प्लेऑफ में जाने केलिए बंगलौर को बाकी के सभी मुकाबले जीतना जरूरी है. वहीं दिल्ली ने अपने 9 मुकाबले में से 3 में जीतकर पॉइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर है. प्लेऑफ की उम्मीदे दिल्ली केलिए लगभग खत्म है.
हिसाब बराबर करने उतरेगी दिल्ली
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे है; दिल्ली और बंगलौर के मुकाबले में दिल्ली हिसाब बराबर करने उतरेगी. बता दें, दोनों टीमें दिल्ली और बंगलौर का इस सीजन एक- दूसरे के खिलाफ दूसरा मुकाबला है. इससे पहले वाले मुकाबले में बंगलों ने दिल्ली को अपने घर में दिल्ली को 23 रन से हराया था.