सुपर सैटरडे के पहले मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को उसके घर में 77 रन से करारी शिकस्त दी. इसी जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच गई है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम रहेगी. चेन्नई अब 23 मई को गुजरात टाइटंस के साथ क्वालिफाई -1 खेलेगी.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 223 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ने पहले भी विकेट केलिए 141 रनों की बेमिसाल साझेदारी की. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंद पर 158 की स्ट्राइक-रेट से 79 रन बनाए. वही दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे ने 52 गेंदों पर 167.31 की स्ट्राइक-रेट से 87 रन बनाए. उन्होंने शिवम दुबे के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 54 की अच्छी साझेदारी की. इसके अलावा शिवम दुबे ने 22, रविंद्र जडेजा ने 20 और महेंद्र सिंह धोनी 5 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से जल्दबाजी में चेतन साकडिया, एनरिक नोर्किया और खलील अहमद ने 1-1 विकेट लिया.
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना सकी और मुकाबले को 77 रन से हार गई. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 86 रन बनाए. इनके अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. यहां तक कि दिल्ली के 6 खिलाड़ी दहाई अंक के आखिरी तक भी नहीं पहुंच सके; सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ(5), फिल सॉल्ट(3), राइली रुसो(0),अमन खान(7), ललित यादव(6) और कुलदीप यादव(0) बनाकर आउट हो गए. जबकि अक्षर पटेल(15) और यस धूल(13) ने बनाया. चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में दीपक चाहर ने सबसे सर्वाधिक 3 विकेट, तो महेश तीक्षणा और पथिराना ने 2-2 विकेट लिए.जबकि तुषार देशपांडे और रवीन्द्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया.