देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी राज्यों( हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में अलर्ट और एडवाइजरी जारी कर दी है.
बीते दिनों उत्तराखंड के 5 जिलों (देहरादून,उत्तरकाशी,उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और नैनीताल) में भारी बारिश को देखते हुए, 10 जुलाई से 13 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया गया था. अब चमोली जिले में भी सरकारी, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 और 12 जुलाई को अवकाश घोषित किया है. जिसकी घोषणा चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने की.