देहरादूनः उत्तराखण्ड कांग्रेस के राज्य कार्यलय के राजीव भवन मे लोकसभा चुनावों को लेकर प्रेस वार्त की गई। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि, कांग्रेस के प्रचार की पहुंच शहरी इलाकों में रही लेकिन गांवों में बहुत पीछे थे। वहां टीवी का असर रहा। साथ ही उन्होंने गढ़वाल लोकसभा के सभी मतदाताओं का आभार जताया। कांग्रेस के हर नेता, कार्यकर्ता का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह गढ़वाल लोकसभा के मतदाताओं ने मुझे आशीर्वाद दिया, ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी है।
इस चुनाव मे हमारी कमी की वजह से हुई हारः गोदियाल
पत्रकार वार्त के दौरान गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए 400 पार का नारा दिया था। जिसका देश की जनता ने हवा निकाल दी है। अगर 400 पार की हवा न बनती तो उत्तराखंड की फिजा कुछ और होती। हमारे प्रचार की पहुंच शहरी इलाकों में रही लेकिन गांवों में हम बहुत पीछे थे। वहां टीवी का असर रहा इसमें उनकी गलती नहीं है। कुछ वर्तमान मीडिया के चौनल लगातार केवल सत्ता का गुणगान क रहे है। जो खबरों से ज्यादा सत्ता का प्रचार क रहे है। और इन चुनाव में हमारी कमी की वजह से हार हुई है। जिन्हें हम पूरा करेंगे। गोदियाल ने आगे कहा कि दुनिया बदलती है बदलने वाला चाहिए।
ताकत के बूते कांग्रेस नेताओं को अपनी पार्टी में किया शामिल, गोदियाल ने लगाए आरोप
इन चुनावों के दौरान राज्य मे कई कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया जिसे लेकर गणेश गोदियाल कहते है कि 2019 लोकसभा चुनाव के अपेक्षा कांग्रेस ने 2024 के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है। हमारी कमी की वजह से भी कांग्रेस की हार हुई है। भाजपा ने अपनी ताकत के बल पर कांग्रेस के नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है। इसके साथ गणेश गोदियाल ने यह भी कहा कि जनता से मिली ताकत कांग्रेस के लिए संघर्षों का काम आएगी।