सुपर संडे का दूसरा मुकाबला भी हाई स्कोरिंग रहा. बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली के शानदार नाबाद शतक की मदद से 197 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने शुभ्मन गिल नाबाद और तूफानी शतक की मदद से गुजरात ने 5 गेंद शेष रहते हुए मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस हार के बाद बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई और मुंबई प्लेऑफ में एंट्री कर गई है.
अपने होम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 197 रनों का विशाल स्कूल खड़ा कर दिया. बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. बेंगलुरु के कप्तान फफ-डू-प्लेसिस ने 28 रन बनाया. वहीं किंग कोहली ने अपने आईपीएल कैरियर का सातवां और इस सीजन का दूसरा शतक लगाया. उनके शतक की वजह से ही बेंगलुरु ने 197 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. विराट कोहली ने अपनी पारी में 61 गेंदों पर 165.57 की स्ट्राइक-रेट से 13 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली. बता दें, यह विराट कोहली का लगातार दूसरा शतक था; इससे पिछले मैच में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा बेंगलुरु की तरफ से मिचेल ब्रेसवेल(26) और अनुज रावत(23) रनों की तेज पारी खेली थी. मुकाबले में गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में नूर अहमद ने सर्वाधिक 2 विकेट,तो राशिद खान, मोहम्मद शमी और यश दयाल ने 1-1 विकेट लिया.
198 रन जैसे पहाड़ स्कोर का पीछा करने उतरी; गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गुजरात ने अपना पहला विकेट महज 25 रनों पर गंवा दिया. रिद्धिमान साहा सिर्फ 12 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. लेकिन दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल और विजय शंकर ने 123 रनों की विशाल साझेदारी की. विजय शंकर ने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के की मदद से तेज 53 रन बनाए. विजय शंकर 15वें ओवर में वैशाक विजय कुमार के शिकार बने. फिर तीसरे और चौथे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए दशुन शनाका(0) रन बनाकर हर्षल पटेल का, तो डेविड मिलर(6) रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. 17.4 ओवर में गुजरात का स्कोर 171 रन पर 5 विकेट हो गया था. मुकाबले में इस समय ऐसा लगने लगा कि बेंगलुरु ने वापसी कर ली है. लेकिन 5वां विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल ने अपने द्वारा खेले गई अगले 4 गेंदों पर 19 रन बनाकर गुजरात को 5 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीता दिया. उन्होंने 19 ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा करने के साथ-साथ गुजरात को मैच भी जीता दिया. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 52 गेंद खेलते हुए 200 की स्ट्राइक-रेट से 8 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 104 रन बनाए. गिल का इस सीजन का यह दूसरा शतक है. गिल ने अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था. बता दें, यह गिल का लगातार दूसरा शतक था.
23 मई को होगा पहला क्वालीफायर
23 मई को चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस पहले क्वालीफायर के लिए टकरायेगी. और दोनों टीमों में विजय होने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. और हारने टीम का मुकाबला क्वालीफायर-2 में लखनऊ और मुंबई के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम से होगा.