मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 57वे मैच में 5 बार की चैंपियंन मुंबई ने गुजरात टाइटंस को 27 रन से मात दी. इस जीत के साथी मुम्बई प्लेऑफ के काफी नजदीक आ गयी है.
मुंबई ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन का पहाड़ खरा कर दिया . लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने राशिद खान के तूफान की वजह से 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन तक ही पहुंच पाई, और मुकाबले को 27 रन से गंवा दिया.
मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पावरप्ले में 61 रन जोर दिए. कप्तान रोहित शर्मा ने फॉर्म में लौटते हुए 31 रन की अच्छी व तेज पारी खेली. वहीं ईशान किशन ने भी 29 रन बनाए. 7वे ओवर में गेंदबाजी करने आए राशिद खान ने रोहित शर्मा और ईशान किशन दोनों को एक ही ओवर में आउट कर दिया. अपने अगले ही ओवर में राशिद खान ने निहाल वढेरा को भी आउट कर दिया. लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे विष्णु विनोद ने 65 रन की शानदार पारी खेली. अपना पहला आईपीएल खेल रहे विष्णु विनोद ने 20 गेंदों पर 2 चौके व 2 छक्के की मदद से 30 रन की शानदार पारी खेल मोहित शर्मा का शिकार बने. अगले ही ओवर में राशिद खान ने टीम डेविड को भी आउट कर दिया. मुंबई की तरफ सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 210.20 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए. सूर्य ने अपना अर्द्धशतक 32 गेंदों पर पूरा किया. और अगले 50 रन केलिए उन्होंने सिर्फ 17 गेंद लिए. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया. और मुम्बई को 218 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में राशिद खान ने अपने 4 ओवर 30 रन देकर 4 विकेट झटका. और मोहित शर्मा ने 1 विकेट झटका. मुकाबले में मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसफ ने घटिया गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 52 और 53 रन लुटाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद ही खराब रही; गुजरात के 2 विकेट 12 रन पर ही गिर गए. रिद्धिमान साहा 2 रन बनाकर आकाश मधवाल के, तो गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या विचारण बनाकर जेसन बेहरेनडॉर्फ का शिकार बने. इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल सिर्फ 6 रन बनाकर मेवाल के का शिकार बने.हालांकि तीसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर करने आए 6 आकर्षक चौके की मदद से 29 रन जरूर बनाए, लेकिन ये छठे ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला का शिकार बने. इनके अलावा मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर ने 41 रन बनाए. डेविड मिलर का भी विकेट आकाश मधवाल झटका ने झटका. मुकाबले में अभिनव मनोहर 2 रन व नूर अहमद 1 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय का शिकार और राहुल तेवतिया 14 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने. 13.2 गेंदों पर गुजरात के 8 विकेट गिर गए थे. ऐसा लगने लगा कि मुंबई मुकाबले को जल्द ही समेट 100 रनों के आसपास के अंतराल से जीत जाएगी. लेकिन नौवें विकेट के लिए राशिद खान और अलमारी जोसेफ ने नाबाद 88 रन की साझेदारी की. अलजर्री जोसेफ ने सिर्फ 7 रन बनाकर नाबाद रहे. वही इस मैच में गुजरात की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज राशिद खान ने बल्लेबाजी से भी सभी को अपना लोहा मनवाया. राशिद खान ने मुकाबले में 246.88 की स्ट्राइक रेट से 32 गेंद खेलते 3 चौके और 10 छक्के लगाते हुए 79 रन बना नाबाद रहे. लेकिन अपने गेंदबाजों और शीर्षकर्म के बल्लेबाजों के लाचर प्रदर्शन की वजह से गुजरात मुकाबले को 27 रन से हार गयी. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा आकाश मधवाल ने 3,पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 1 विकेट लिए.