राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे हैं, आईपीएल के 48वे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मेजबान राजस्थान को 9 विकेट से बुरी तरह रौंद दिया.
मुकाबले में राजस्थान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 118 रन पर ही ऑलआउट हो गयी. राजस्थान के 6 बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके और आउट हो गए. राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं;11 रन पर ही राजस्थान का पहला विकेट गिर गया. सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर 8 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन और फॉर्म में चल रहे यशस्वी जयसवाल ने 36 रन जोड़े. जयसवाल 14 रन के निजी स्कोर पर मोहित शर्मा के हाथों रन आउट हो गए. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 30 रन बनाकर जोशुआ लिटिल की गेंद पर आउट हो गए. राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. देवदत्त पादिक्कल(12), सिमरन हेटमायर(7), ध्रुव जुड़ैल(9), रियान पराग(4) और रविचंद्रन अश्विन(2) रन बनाकर आउट हो गए. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3, नूर अहमद ने 2 और मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और जोशुआ लिटिल 1-1 विकेट लिया.
बड़ी आसानी से जीता गुजरात
मेहमान गुजरात टाइटंस छोटे लक्ष्य को बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया. गुजरात की तरफ से ओपनिंग करने आए सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभ्मन गिल ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज सुमन गिल ने 35 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 36 रन बनाकर यूज़वेंद्र चहल का शिकार बने. वही दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या और रिद्धिमान साहा ने 48 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 34 गेंद पर 5 चौके की मदद से नाबाद 41 रन बनाए. वही दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए कप्तान पांड्या ने आतिशी पारी खेलते हुए अपनी टीम को 9 विकेट से जीता दिया. पांड्या ने अपनी पारी मे 15 गेंद का सामना करते हुए 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 39 रन बनाए.
राशिद खान बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया. राशिद खान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 3.50 की इकोनामी से 14 रन खर्चकर 3 विकेट झटके. राशिद खान ने राजस्थान के मिडिल बल्लेबाजों को आउट कर राजस्थान की कमर ही तोड़ दी. राशिद खान ने अश्विन(2), रियान पराग(4), और सिमरन हेटमायर(7) का विकेट झटका.