गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 62वे मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को 34 रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट फाइनल कर लिया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी. और मुकाबले को 34 रनों के बड़े अंतराल से गवां दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 0 रानी परी गुजरात के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए. दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन और सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने अभूतपूर्व साझेदारी की. दोनों ने मिलकर 14.1 ओवर तक 147 रनों की साझेदारी की. मुकाबले ने शुभ्मन गिल शानदार शतक लगाया. गिल ने अपनी पारी में 58 गेंद खेलते हुए 174.14 की स्ट्राइक-रेट से 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए. वहीं साई सुदर्शन ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रनों की बढ़िया पारी खेली. इसके बाद गुजरात का कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका. हार्दिक पांड्या(8), डेविड मिलर(7), राहुल तेवतिया(3), राशिद खान(0), नूर अहमद(0), मोहम्मद शमी(0) के दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके. हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके. जबकि मार्को जेनसेन, टी नटराजन और फजलहक फारुकी ने 1-1 विकेट झटका.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही. पावरप्ले हैदराबाद 45 रन बनाकर अपने 4 विकेट खो दिए थे. हैदराबाद के शुरुआती 3 विकेट 12 रन पर ही गिर गए थे. हैदराबाद के 6 बल्लेबाज दहाई अंक के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके; जबकि कप्तान मार्क्रम 10 रन बनाकर चलते बने.
सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह व अभिषेक शर्मा 5-5, राहुल त्रिपाठी(1), सनवीर सिंह(7), अब्दुल समद(4), मार्को जनसेन(3) रन बनाकर आउट हो गए. हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी 27 रनों का योगदान दिया, जबकि मयंक मारकंडे 18 रन बनाकर नाबाद रहे. आठवें विकेट के लिए फैंड्री क्लाससेन और भुवनेश्वर कुमार ने 47 गेंदों पर 68 रनों की साझेदारी बढ़िया की. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट झटके. जबकि यश दयाल ने 1 विकेट लिया.