कोलकाता के ईडन गार्डंस में आईपीएल का 53 वां मुकाबला मेज़बान कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.
बता दें, मेज़बान कोलकाता अपना पिछला मुकाबला हैदराबाद को उसके घर में 5 रन से हराकर आ रही है तो वहीं, पंजाब किंग्स अपना पिछला मुकाबला मुंबई के हाथों 6 विकेट से अपने घर में हारकर आ रहा है.
कोलकाता के लिए हर मैच करो या मरो
कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यहां से अपने सभी चारों मुकाबले जीतने ही होंगे. अगर कोलकाता अपने बचे सभी चारों मुकाबले जीतती है तब भी नेट-रन-रेट के अनुसार उसकी प्लेऑफ में जाने पर मोहर लगेगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 10 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज कर अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.
पंजाब के लिए भी है जितना जरूरी
मेहमान टीम पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ में पहुंचने केलिए यह मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है. पंजाब किंग्स ने अब तक अपने 10 मुकाबलों में 5 जीत के साथ सातवें स्थान पर है. पंजाब के अलावा लखनऊ, राजस्थान, बेंगलुरु और मुंबई सभी पांच जीत के साथ प्लेऑफ की कांटे भरी होड़ में शामिल है.