सुपर सैटरडे के पहले मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेडे में खेला जाएगा.
बता दें,दोनों टीमों अपने पिछले मुकाबले में हार गई थी. जहां मेजबान मुंबई ने लखनऊ के हाथों 5 रन से;वहीं हैदराबाद ने बंगलौर को 8 विकेट से हारा था.
मुंबई को जीत के अलावे चाहिए क़िस्मत का भी साथ
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जाने के लिए आज का मुकाबला जीतना ही है. अगर वह हारती है तो सीधे प्लेऑफ की रेस से बाहर जाएगी. प्लेऑफ में जाने के लिए मुंबई को सिर्फ जीत से बात नहीं बनेगी. उसे अपनी जीत 100 रन या फिर 10 ओवर पहले जितना होगा, जिससे उसका रन-रेट बंगलौर से बेहतर हो सके. मुंबई को प्लेऑफ में जाने का दूसरा तरीका यह है कि मुंबई जीत जाये और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हार जाए.
बता दें मुंबई ने अब तक अपने 13 मुकाबले में 7 में जीत हासिल की है. मुंबई अभी 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर छठे पायदान पर है.
बदला लेना चाहेगी हैदराबाद
हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का आज सीजन का दूसरा मुकाबला होने वाला है. इससे पहले दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टकरा चुकी है; जहां मेजबान हैदराबाद को मुंबई इंडियंस ने 14 रनों से मात दी थी. हैदराबाद आज मुंबई को उसके घर में हराकर अपना बदला व मुंबई का प्लेऑफ में जाने का खेल खराब करना चाहेगी.