सुपर संडे के पहले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने हाई स्कोरिंग गेम में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 ओवर शेष रहते हुए 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई अब भी प्लेऑफ की रेस में कायम है. अगर रात का मुकाबला बेंगलुरु हार जाती है तो मुंबई प्लेऑफ में चली जाएगी. मुंबई की इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से बाहर हो गई है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 5 विकेट पर 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेजोड़ रही. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवरों में 140 रनों की तूफानी साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज विवरांत शर्मा ने 47 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 69 रन की तूफानी पारी खेली. विवरांत 14वें ओवर में आकाश मधवाल के शिकार बने. वही दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 46 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रन बनाए. इन दोनों के अलावा एडन मार्क्रम(18), सनवीर सिंह(4) रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं हेनरिक क्लासेन(13) और ग्लेन फिलिप्स(1) और हैरी ब्रुक(0) बनाकर आउट हो गए. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में आकाश मधवाल ने हैदराबाद के 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके; इन्हीं की वजह से हैदराबाद मुकाबले में 25 से 30 रन कम बना पाए. और क्रिस जॉर्डन ने एक विकेट लिया.
201 रन जैसे विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मुंबई ने अपना पहला विकेट महज 20 रन गंवा दिया. ईशान किशन सिर्फ 14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. फिर दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए कैमरुन ग्रीन और कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की विशाल साझेदारी की. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी करते हुए 37 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए. हालांकि मुकाबले में उन्हें 12 रन और 51 रन पर जीवनदान मिला था. फिर तीसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन ने 29 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी कर, मुंबई को 12 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीता दिया. मुकाबले में मुंबई की तरफ से कैमरून ग्रीन ने शानदार शतक जरा. ग्रीन 47 गेंद खेलते हुए 212.77 की स्ट्राइक-रेट से 8 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद तूफानी 100 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और मयंक डागर ने 1-1 विकेट लिया.