हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मेहमान टीम मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, मुंबई ने 5 विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुंबई के ओपनर ने मुंबई को अच्छी और सधी शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 41 रन की साझेदारी. रोहित शर्मा 18 गेंदों पर 28 रन की तेज पारी खेली,जिसमें 6 चौके शामिल थे. इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा 6000 रन बनाने वाले आईपीएल के चौथे बल्लेबाज बन गए.
ईशान किशन ने भी 38 रन की अच्छी पारी खेली. फिर कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट केलिए 57 रन की साझेदारी की. तिलक वर्मा ने भी अत्यंत तेज पारी खेली,उन्होंने 17 गेंद पर 2 चौका और 4 सिक्स के साथ 37 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलियन हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने 64 रन की मझी हुई पारी खेली. और टीम डेविड ने भी 16 रन की फिनिशिंग पारी खेली. हैदराबाद की तरफ से मार्को जानसेन ने 43 रन खर्च करके सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने भी 1-1 विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मात्र 25 रन पर हैदराबाद के 2 विकेट गिर गए. दोनों विकेट जैसन बेहरेनडॉर्फने लिए. फिर हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम और ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 46 रन की साझेदारी की. ऐसा लगने लगा यह मैच हैदराबाद अपने नाम कर लेगी. लेकिन मार्करम 22 रन बनाकर ग्रीन का शिकार बन गए. अगले ही ओवर में पीयूष चावला ने अभिषेक शर्मा को भी मात्र 1 रन पर आउट कर दिया.फिर बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने मयंक के साथ मिलकर 55 रन की तेज साझेदारी की. क्लासेन ने मैच के 14 वें ओवर में पीयूष चावला को 2 चौका और 2 छक्के मार हैदराबाद को ड्राइविंग सीट पर ला दिया. पर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर चावला ने क्लासेन को आउट कर,फिर मुंबई को मैच में आगे कर दिया.रिले मेरेडिथ ने भी मयंक अग्रवाल(48) और मार्को जानसेन(13) को आउट कर 2 विकेट झटके. वहीं मैच में वाशिंग्टन सुन्दर 10 और अब्दुल समद 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने मैच का आखिरी ओवर फेंका. उन्होंने अपने दूसरे ही आईपीएल मैच में भुवनेश्वर कुमार का विकेट लेकर आईपीएल में अपना खाता खोला. कैमरून ग्रीन के हरफनमौला खेल की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुना गया.