राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा आईपीएल का 52वा मुकाबला हैदराबाद ने बेहद ही रोमांचक तरीके से 4 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया.
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने 5 ओवर में 54 रन की अच्छी साझेदारी की. फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 18 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर मार्को जेनसेन का शिकार बने. फिर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन और सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर के बीच दूसरे विकेट केलिए 81 गेंदों पर 138 रन की बेमिसाल साजिदारी हुई. सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर 59 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 95 रन की आतिशी पारी खेलकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर 19 ओवर में आउट हो गए. फिर बल्लेबाजी करना है हिट मायर और कप्तान संजू के बीच 9 गेंदों में 22 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. कप्तान संजू ने कप्तानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 66 रन बनाए.
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने पहले विकेट के लिए 51 रन की अच्छी पारी खेली. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह 33 रन बनाकर छठे ओवर में अर्शदीप सिंह के शिकार बने. दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए हैं, राहुल त्रिपाठी और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों पर 65 रन शानदार साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद 55 रन बनाए. वे मैच के 13 ओवर में रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने. फिर तीसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए हेनरी क्लाससेन और राहुल त्रिपाठी के बीच 19 गेंदों पर 41 रनों की आतिशी साझेदारी हुई. 16वी ओवर में हेनरी क्लासेस चहल का शिकार बने; उन्होंने अपनी पारी में 12 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. फिर 18वे ओवर में गेंदबाजी करने आए, चाहल ने दो विकेट झटककर राजस्थान को लगभग-लगभग में जीता दिया. उन्होंने 18वे ओवर में 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर शानदार पारी खेल रहे राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडन मार्क्रम(6) को आउट किया. यहां से ऐसा लगने लगा कि राजस्थान मुकाबला को आसानी से जीत जाएगी.
आखिरी दो ओवरों में पलटा मैच
आखिरी के दो ओवरों में हैदराबाद ने मैच पलट दिया. 19वे ओवर में गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव को इस मैच में अपनी तीसरी गेंद खेल रहे ग्लेन फिलिप्स ने हैट्रिक छक्का और एक चौका जड़ दिया. अब हैदराबाद को 8 गेंदों पर 19 रनों की आवश्यकता थी लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्लेन फिलिप्स आउट हो गए उन्होंने 7 गेंदों पर 25 रन बनाए. फिर बल्लेबाजी करने आए मार्को जेनसन ने 19वे ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन लिए. 19वे ओवर में हैदराबाद ने कुल 24 रन बनाए. अब हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की आवश्यकता थी. राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा संदीप शर्मा को सौंपा गया. 20वे ओवर की पहली गेंद
ओबेड मैककॉय
ने अब्दुल समद का कैच छोड़ दिया और उस गेंद पर समद ने 2 रन बनाए. ओवर की दूसरी गेंद पर समद छक्का लगाया. अब हैदराबाद को जीत के लिए 4 गेंदों पर 9 रनों की आवश्यकता थी. तीसरी गेंद पर समद ने 2 रन और चौथी गेंद पर समद 1 रन बनाया. फिर पांचवीं गेंद पर मार्को जेनसेन ने 1 रन बनाया. अब हैदराबाद को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन बनाने थे लेकिन संदीप शर्मा ने उस गेंद पर अब्दुल समद को आउट कर दिया. पर मैच का रोमांच तो अभी बाकी था. संदीप की आखिरी गेंद जिस पर अब्दुल आउट हुए थे वह नो बॉल थी,अब हैदराबाद को जीत के लिए एक चौके की आवश्यकता थी लेकिन समद ने छक्का मारकर हारी हुई बाजी को हैदराबाद की झोली में डाल दिया.
राजस्थान की घटिया गेंदबाजी
मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाजों ने बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया. इससे पहले भी राजस्थान मुंबई के खिलाफ 214 रन बनाकर हार गई थी. मुकाबले में संदीप शर्मा ने अपने 4 ओवर में 48 रन उठाएं; उन्हीं के मैच के आखिरी गेंद पर नो बॉल की वजह से राजस्थान जीता हुआ मुकाबला हार गया. राजस्थान के तेज गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी अपने 4 ओवर में सबसे ज्यादा 50 रन लुटाया; कुलदीप ने मैच के 19वें ओवर में 24 रन लुटाया और हैदराबाद के हारे हुए मैच में उसे टक्कर में मिला दिया. वहीं मुरुगन अश्विन ने भी 3 ओवरों में 42 रन लुटाया. हालांकि मुकाबले में यूज़वेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की. चाहल ने तो अपने 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके और राजस्थान को लगभग लगभग मुकाबला जीता दिया था. वही मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने अपने 4 ओवर में 35 रन देकर खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आउट किया.
फिलिप्स बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
राजस्थान और हैदराबाद के मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आखरी के दो ओवरों में जब हैदराबाद को जीत के लिए 41 रनों की आवश्यकता थी तब, फिलिप्स ने 19वें ओवर में तेज गेंदबाज कुलदीप यादव को लगातार 3 छक्के और 1 चौके जड़कर हैदराबाद को मैच में वापस ला दिया.