भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 188 रनों से जीत लिया है.
भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 188 रनों से मात दे दी है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले के पहले इनिंग में 404 रन जबकि दूसरी इनिंग में 258 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 150 रनों पर आलाआउट हो गई. वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश सिर्फ 324 रन बना सकी.
कप्तान शाकिब अल हसन ने 84 रन बनाकर हार का अंतर कुछ कम किया. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 77 रन देकर चार जबकि अक्षर पटेल ने 73 रन देकर तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किया.
केएल राहुल को टेस्ट कप्तान के तौर पर यह पहली जीत मिली है. केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहली पारी में 404 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम सिर्फ 150 रन ही बना सकी. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 258/2 के स्कोर पर इनिंग डिक्लेयर कर दी. इसके बाद दूसरी बार बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश टीम सिर्फ 324 रन ही बना सकी और भारत ने 188 रनों से मैच जीत लिया.
दोनों टीम के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा.