बारिश बाधित मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है. आखरी ओवर में बांग्लादेश को 20 रनों की दरकार थी लेकिन आखरी ओवर कर रहे अर्शदीप ने 15 रन ही दिये. बांग्लादेश की तरफ से नुरुल हसन और तस्कीन अहमद बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने क्रमशः 25(14) और 12(7) रन बनाये.
बारिश के बाद शुरू हुए मैच में बांग्लादेश को 54 गेंदों में 85 रनों की दरकार थी लेकिन बांग्लादेश नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही. सबसे पहला विकेट शानदार बल्लेबाजी कर रहे लिंटन दास का गिरा जो राहुल की सटीक थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. शकीब भी 12 गेंदों में 13 रन बना कर अर्शदीप का शिकार बने.
भारत की तरफ से अर्शदीप, शमी और पांडया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य का बचाव किया. अर्शदीप और पांडया ने 2-2 और शमी ने 1 विकेट निकाला।
मैन ऑफ द मैच विराट कोहली को दिया गया जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64(44) रनों की पारी खेली. इसी के साथ विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. उन्होंने 4 मैच में 144.73 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाये है.