देहरादून। भारतीय रेलवे में रोजगार का अवसर खोजने वालों के लिए सुनहरा अवसर, रेलवे के खानपान एवं पर्यटन निगम आईआरसीटीसी ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के कई पदों पद वैकेंसी निकाली है। जिसको लेकर उन्होंने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेलवे के इन पदो के लिए ऑनलाइन माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवार आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए योग्यता
रेलवे के खानपान एवं पर्यटन निगम आईआरसीटीसी ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी सरकारी और मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन या कैटरिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है। या अगर आपके पास बीबीए या एमबीए की डिग्री है तो भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
आईआरसीटीसी के इस भर्ती के लिए बात करें अगर उम्र सीमा की तो जनरल वर्ग के लिए उम्र सीमा 28 साल है, हालांकि एससी, एसटी वर्गों के लिए उम्र में 5 साल की छूट है, ओबीसी के लिए 3 साल की छूट है और पीएच के लिए 10 साल की छूट है।
सैलरी
बात करें अगर इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों के वेतन की तो उन्हें 30,000 रुपए प्रति माह की सैलरी मिलेगी और साथ ही डेली अलाउंस, लोडिंग, और मेडिकल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
किन जगहों पर कब होगा इंटरव्यू?
आईआरसीटीसी इस भर्ती के लिया कुल दो शहरों में इंटरव्यू होंगे। 22 और 23 जुलाई को कोलकाता में इंटरव्यू होगा जो कि सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद 25 और 26 जुलाई को पटना के हाजीपुर में इंटरव्यू होगा।