देहरादूनः आज के दौर में सरकारी नौकरी का सपना हर कोई देखता है। कई लोग इस सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात महनत भी करते है। एसे ही बेरोज़गार युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। सरकारी नौकरी पाने का सुनेहरा मौका मिल रहा है। प्रशिक्षण एंव सेवा योजन निदेशालय ने उत्तराखंड के सभी जिलों में 23 जगहों पर इस मेले का आयोजन किया है। मेले के सफल संचालन के लिए बहुत सी तैयारियां की गयी हैं। सूत्रों के अनुसार निदेशक ममता चौहान नेगी के द्वारा सेवायोजन विभाग के सभी जिलास्तर के अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए गए हैं।
15 जून से शुरू होने जा रहा है मेला
लोकसभा चुनाव के चलतेे देशभर मे आर्दश आचार संहिता लगाई गई थी। आचार संहिता के कारण मार्च से उत्तराखंड में रोजगार मेले नहीं लग पाए थे। चुनाव संपन्न होने के बाद 15 जून से दोबारा रोजगार मेले आयोजित होने जा रहे हैं। रोजगार मेला राज्य के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान करता है।
राज्यभर में 8 लाख युवा हैं बेरोजगार
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में 8 लाख युवाओं के पास नौकरी नहीं है। जिनकी उम्र करीब 20 से 30 साल के बीच में हैं। वहीं इन रोजगार मेलों में 10वीं, 12वीं से लेकर ग्रेजुएट पास युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाती हैं। यहां आने वाली सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में उन्हें नौकरी मिलने की चांस रहते हैं।
आई.टी.आई पास लड़कियों के लिए रोजगार का अवसर
राज्य के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा रोजगार मेला। रोजगार मेलों में इस बार आई.टी.आई पास लड़कियों के लिए नौकरी के खास अवसर होने वाले हैं। सिडकुल की कंपनियों में आईटीआई ड्रेस मेकिंग, इनफॉर्मेशन कम्युनिकेशन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्विंग टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स करने वाली लड़कियों के काम की खासतौर से मांग की जाती है। मेले में ये कंपनियां भी आ रही हैं। ऐसे में आई.टी.आई कर चुकीं लड़कियों को यहां नौकरी मिल सकती है।