KK death: केके की मौत से पूरा देश सदमे में है. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक क्षेत्र के लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो उनकी मौत की खबर को कोई मानने को ही तैयार नहीं है
KK death News: मशहूर बॉलीवु़ड सिंगर केके की मौत के बाद हर कोई सदमे में है. कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वो नीचे गिर गए. उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केके की अचानक हुई मौत के बाद से हर कोई शोक में है.
केके की मौत का सोशल मीडिया यूजर्स को भरोसा ही नहीं हो रहा है. सभी यूजर्स यही कहते दिख रहे हैं कि ये यकीन नहीं होता कि केके इतनी जल्दी हम सबसे दूर चले गए. एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया, ‘एक गायक जिसने अंतिम सांस तक गाना गया.’ एक अन्य ट्वीट में यूजर ने लिखा, ‘मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा.’ एक और ट्वीट यूजर ने लिखा कि हमने केके को नहीं बल्कि अपने लेजेंड को खोया है.’
बता दें कि केके हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक थे. उन्होंने 200 से अधिक गाने गाए हैं. वैसे तो उनके सभी गाने लोकप्रिय हुए, लेकिन ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म का मशहूर गाना ‘ऐसा क्या गुनाह किया जो लुट गए’ आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है.
हिट गानों को दी केके ने आवाज
गौरतलब है कि कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में एक थे. केके ने अपनी आवाज में कई गाने गाए. उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी. जबकि हिंदी फिल्म के जिन गानों को उन्होंने आवाज दी वो हिट रहे.