सुपर सैटरडे के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स भी प्लेऑफ में पहुंच गई है. वह अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर कायम है.
कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 176 रन बनाए. हालांकि लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लखनऊ का पहला विकेट करण शर्मा (3) के रूप में 14 रन पर ही गिर गया. फिर दूसरे विकेट के लिए प्रेरक मांकड और क्विंटन डी कॉक ने 41 रन जोड़े. प्रेरक मांकड 7वे ओवर में वैभव अरोड़ा का शिकार बने. इसके बाद लखनऊ के अगले 3 विकेट महज 73 रन पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक(28) के रूप में कोलकाता के पांचवें शिकार बने हैं. लेकिन छठे विकेट के लिए आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने 74 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से निकाला. जहां बदोनी ने 25 रन वहीं निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौके की मदद से 58 रन की आँधी भरी पारी खेली. वही इनिंग के आखिरी 2 गेंदों पर कृष्णप्पा गौतम ने 10 रन बनाकर लखनऊ को 176 रनों के टोटल तक पहुंचाया. कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट; जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया.
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद ही खतरनाक रहे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और व्यंकटेश अय्यर ने 5.5 ओवर में 61 रनों की तूफानी साझेदारी की. अय्यर 24 रनों की अच्छी पारी खेल पावरप्ले के आखिरी ओवर में कृष्णप्पा गौतम का शिकार बने. जबकि जेसन रॉय ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए. इसके बाद रिंकू सिंह को छोड़कर कोलकाता का कोई बल्लेबाज दहाई अंक की आखिरी तक भी नहीं पहुंच सका. कप्तान नितीश राणा(8), रहमानुल्लाह गुरबाज(10), आंद्रे रसैल(7) शार्दुल ठाकुर(3) और सुनील नारायण(1) रन बनाकर चलते बने.
रिंकू ने खेली जुझारू पारी
इस सीजन फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह ने जुझारू पारी खेली. रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 33 गेंद खेलते हुए 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाए. आखिरी 2 वर्षों में कोलकाता को जीत के लिए 41 रनों की आवश्यकता थी लेकिन रिंकू सिंह अकेले 36 रन बना डाले. यहां तक कि कोलकाता को आखरी 3 गेंदों पर 3 छक्के की आवश्यकता थी, लेकिन रिंकू सिंह 2 छक्के और 1 चौके ही मार पाए और मुकाबले में उनके टीम 1 रन से हार गई. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में यश ठाकुर और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट, जबकि कृष्ण गौतम और कप्तान कुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट लिया.