देहरादूनः उत्तराखंड मे मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान केंन्द्र ने 29 जून को राज्य मेें भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 29 जून तक और दूसरे दौर में 2 एवं 3 जुलाई को भारी बारिश का होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश होने से भूस्खलन क्षेत्रों में मलबा और पत्थरों के गिरने के आशंका बनी रहेगी। इसके चलते चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं तीर्थ यात्रियों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। यात्री इस दौरान भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा न करें। अभी प्रदेश में चार धाम यात्रा चल रही है। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने को देखते हुए सरकार और प्रशासन की ओर से तैयारियों को पुख्ता किया गया है।
इस बार 60 फीसदी कम बरसे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, उत्तराखंड में जून में अभी तक प्री-मानसून में 60 फीसदी कम बारिश हुई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो हरिद्वार में तो न के बराबर बारिश हुई है। जबकि, सबसे अधिक बारिश बागेश्वर जिले में हुई। यहां 27 जून तक 122 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से पांच फीसदी ही कम है। देहरादून में भी सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य जिलों का भी रहा। किसी भी जिले में बारिश सामान्य के आंकड़ों को भी नहीं छू पाई।