आईपीएल का 51वा मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले में पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर चल रहे मेज़बान गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स आपस में टकराएंगे.
बता दें,मेज़बान गुजरात ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान को उसके घर में 37 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से बुरी तरह से हराकर आ रहा है. वहीं मेहमान लखनऊ का पिछला मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया. हालांकि, इससे पहले वाले मुकाबले में लखनऊ आरसीबी के हाथो अपने घर में 18 रन से हार गई थी. वह 126 रन के छोटे टोटल का पीछा नहीं कर पाई थी.
फॉर्म में लौटना चाहेगी लखनऊ
लखनऊ सुपरजाइंट्स अब तक 10 मुकाबले में से 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. बता दें, लखनऊ का पिछला मुकाबला बारिश के कारण धूल गया था; लेकिन उस मुकाबले में लखनऊ 19.2 ओवर में 125 रन बनाकर खेल रही थी. और उससे पहले वाले मुकाबले में लखनऊ आरसीबी के खिलाफ 126 रन के छोटे टोटल का पीछा नहीं कर पाई थी. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए लखनऊ को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है.
प्लेऑफ से एक कदम दूर गुजरात
गत चैंपियन गुजरात टाइटंस का शानदार फॉर्म इस सीजन भी जारी है. उसने अभी तक अपने 10 मुकाबलों में से 7 जीत के साथ नंबर एक पायदान पर काबिज है. गुजरात टाइटंस अगर आज का मुकाबला जीत ती है तो उसका प्लेऑफ का टिकट लगभग लगभग फाइनल हो जाएगा.
बदला लेना चाहेगी लखनऊ
गत चैंपियन गुजरात और लखनऊ का यह इस सीजन का एक दूसरे के खिलाफ दूसरा मुकाबला है. इससे पहले वाले मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ को उसके घर में 7 रन से हराया था. उस मैच में लखनऊ 136 रन के छोटा टारगेट भी नहीं हासिल कर पाई थी. आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं मैच में मेहमान लखनऊ अपने घर में मिली पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.