गुजरात के नरेंद्र मोदी के स्टेडियम में खेले जा रहे हैं आईपीएल के 51वें मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 56 रनों से मात दी. इसी जीत के साथ गुजरात का प्लेऑफ का टिकट लगभग-लगभग फाइनल हो गया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात में 2 विकेट पर 227 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा करती है. राजस्थान की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी की. दोनों ने 12.1 ओवर में आंधी की रफ्तार से 141 रनों की साझेदारी की. 13वे ओवर में सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा आवेश खान का शिकार बने, लेकिन उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंद खेलते हुए 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 188.37 की स्ट्राइक रेट 81 रन की तूफानी पारी खेली. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बीच 23 गेंदों पर 42 रनों की शानदार साझेदारी हुई. कप्तान पांड्या 15 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 25 रन बनाकर मोहसीन खान का शिकार बने. फिर बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर और शुभ्मन गिल के बीच 24 गेंदों पर 43 रन की नाबाद साझेदारी हुई. डेविड मिलर ने अपनी पारी में 12 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए तो वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 184.31 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों पर 7 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 94 रन बनाए.
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 171 रन ही बना सकीं. हालांकि लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों ने लखनऊ को धुआंधार शुरुआत दी. लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों ने 8.2 गेंद पर 88 रन की तूफानी साझेदारी की. उस समय ऐसा लगने लगा कहीं लखनऊ यह मुकाबला अपने नाम कर लेगी. लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर राशिद खान ने काइल मेयर्स का बेमिसाल कैच लपककर गुजरात को मुकाबले में पहला झटका दिया. मेयर्स ने अपने पारी में 32 गेंदों पर 7चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रन बनाए. इनके अलावा सलामी बल्लेबाज क्विंटन- डी- कॉक ने 41 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रन बनाए. इसके अलावा लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया; दीपक हुड्डा(11), मार्कस स्टोइनिस(4), निकोलस पूरन(3),क्रुणाल पांड्या(0) आयुष बदोनी(21) रन बनाकर सस्ते में चलते बने. वहीं गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. इनके अलावा नूर अहमद मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया.
शुभ्मन गिल को उनकी 94 रनों की नाबाद पारी की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया.