लखनऊ के स्टेडियम में हो रहे सुपर सैटरडे के पहले मैच में मेजबान लखनऊ ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया. लखनऊ के बल्लेबाजों ने आखिरी 6 ओवर में 30 रन ही बना सकी, जबकि उसके 9 विकेट शेष थे.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जॉइंट की टीम ने मात्र 135 रन बनाया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल खाता खोले बिना आउट हो गए. क्रुणाल पांड्या ने उन्हें चलता किया. फिर बल्लेबाजी करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और रिद्धिमान साहा ने 68 रन की शानदार साझेदारी की. जहां रिद्धिमान साहा ने 47 तो कप्तान पांड्या ने 50 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के की मदद से 66 रन बनाए. रिद्धिमान साहा का भी विकेट स्पिनर गेंदबाज कुणाल पांड्या ने ही झटका. इनके आउट होने के बाद गुजरात का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया अभिनव मनोहर(3), विजय(10) शंकर डेविड मिलर(6) रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि कप्तान पांड्या ने अर्धशतक जरूर बनाया लेकिन उनकी पारी टी-20 क्रिकेट के लिहाज से बेहद ही धीमी थी. लखनऊ की तरफ से कुणाल पांडिया और मार्कस स्टोनिस ने 2-2,तो नवीन ऊल हक और अमित मिश्र ने 1-1 विकेट लिया.
इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद शानदार रही. लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों ने 6.3 गेंदों में 55 रन की साझेदारी की. जिसमें काइल मेयर्स 24 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने. फिर बल्लेबाजी करने आए कुणाल पांड्या ने भी 23 गेंदों पर अच्छे 23 रन बनाए, पांड्या ने कप्तान राहुल के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी इसके की. पांड्या नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए. जिस समय कुणाल पांड्या का विकेट गिरा, उस समय लखनऊ को जीत के लिए 33 गेंदों में मात्र 30 रनों की आवश्यकता थी और उसके 8 विकेट बचे हुए थे. इसके बाद लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज दहाई रन भी नहीं बना पाए; निकोलस पूरन 7 गेंदों पर 1, आयुष बदोनी 8, मार्कस स्टोइनिस 0,और दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान केएल राहुल ने 61 गेंदों पर 68 रन बनाए. राहुल ने जरूर अर्द्धशतक बनाया लेकिन उनकी धीमी पारी की वजह से जीता हुआ मैच लखनऊ हार गया. गुजरात की तरफ से नूर अहमद और मोहित शर्मा ने 2-2 तो राशिद खान ने 1 विकेट झटका. जबकि लखनऊ के बल्लेबाज आयुष बदोनी(8) और दीपक हुड्डा(2) रन बनाकर रन आउट हो गए थे.
18वे और 20वे ओवर में गेंदबाजी कर रहे मोहित शर्मा ने सिर्फ 10 रन खर्च किया. उन्होंने आखिरी ओवर में केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस को चलता किया जबकि उसी ओवर में आयुष बदोनीऔर दीपक हुड्डा भी रन आउट हो गए. उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया.