आईपीएल का 30 वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला मेजबान टीम लखनऊ और गत चैम्पियन गुजरात जायंट्स के बीच होगा. यह मुकाबला काफी कांटेदार होगा, क्योंकि दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में है.
बता दे, जहां मेजबान टीम लखनऊ अपना पिछला मुकाबला राजस्थान से उसके घर में जीतकर, तो वही मेहमान टीम गुजरात अपना पिछला मुकाबला उसके घर में हार कर आ रहा है. हालांकि पिछले साल गुजरात ने लखनऊ को लीग के दोनों मैचों में हराया था, जिससे उसके पास थोड़ी मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी.
नंबर 1 पर आना चाहेगी लखनऊ
मेजबान टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स आज का मैच जीत नंबर एक पर आना चाहेगी. वर्तमान में लखनऊ की टीम अंक तालिका में नंबर दो पर है.
आपस में टकराएंगे दो भाई
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या व लखनऊ के धुआंधार ऑलराउंडर कुणाल पांड्या की टीमों के बीच आज मुकाबला होने जा रहा है. दोनों भाई एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि, कौन भाई बाजी मार ले जाता है. बता दें वर्ष 2022 आईपीएल सीजन से पहले दोनों भाई एक ही टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे.