अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे, आईपीएल के 40वे मुकाबले में मेजबान टीम दिल्ली को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 197 रनों का विशाल रन बनाया जवाब में मेजबान टीम दिल्ली सिर्फ 188 रन ही बना पाई
हैदराबाद की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल ने 21 रन की छोटी साझेदारी की. अग्रवाल सिर्फ 5 रन बनाकर ईशांत शर्मा के शिकार बने. हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 36 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रन बनाए. इनके अलावा हेनरिक क्लासेन 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 53 रन बनाए. वही अब्दुल समद 28 और अकील होसीन 16 रनों की अच्छी पारी खेली. हालांकि हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल(5),राहुल त्रिपाठी(10), कप्तान मारक्रम(8) और हैरी ब्रूक(0) बनाए. दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 4 विकेट,तो अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया.
दिल्ली की बल्लेबाजी
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी, दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही, दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर मैच के दूसरे ही गेंद पर बोल्ड हो गए ,उनका यह विकेट भुवनेश्वर कुमार ने झटका. हालांकि दूसरे विकेट के लिए फिलिप साल्ट और मिचेल मार्श के बीच 66 गेंदों पर 112 रनों की शानदार साझेदारी हुए. फिलिप साल्ट ने 35 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 59 रन बनाए, तो मार्श ने 39 गेंदों पर 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 63 रन बनाए. इस समय मैच में ऐसा लगने लगा कि दिल्ली का मुकाबला आसानी से जीत जाएगी लेकिन 12 ओवर में मयंक मारकंडे ने फ्लिपकार्ट को आउट कर हैदराबाद को मैच में वापसी करवाई. वही 14वे ओवर में मिचेल मार्च भी अकील हुसैन का शिकार बन गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे (1), प्रियम गर्ग(12) और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे सरफराज खान ने सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 29 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
मार्श बने प्लेयर ऑफ द मैच
दिल्ली के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्च को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया हालांकि उनकी टीम हार गई लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया मार्श ने गेंदबाजी करते हुए 6.75 की इकोनामी से सिर्फ 27 रन खर्च कर 4 विकेट झटके. राहुल त्रिपाठी(10) कप्तान मारक्रम(8), हैरी ब्रुक(0) और अब्दुल समद(28) जैसे बल्लेबाजों को इन्होंने आउट किया. इतना ही नहीं उन्होंने 39 गेंदों पर 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 63 रन की तूफानी पारी भी खेली,जिसकी वजह से इन्हें यह पुरस्कार मिला.