चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में 5 बार की चैंपियंन मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच एलिमिनेटर का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों में हारने वाली टीम बाहर हो जायेगी और जीतने वाली टीम 26 मई को क्वालिफायर-2 में गुजरात से भरेगी. बता दें, 4 बार की चैम्पियन चेन्नई ने क्वालिफायर-1 में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को हरा फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं.
काटेंदार होगा मुकाबला
चेपॉक में खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबला बेहद ही रोमांचक और काटेंदार होगा. जहाँ एक तरफ, आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी और 5 बार की चैम्पियन मुम्बई इंडियंस आजतक लखनऊ को एक भी मैच नहीं जीत पायी है; लखनऊ ने लीग मैच में पिछले सीजन 2,तो इस सीजन 1 मुकाबले में हराया है.
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ भी दवाब में होगी. क्योंकि मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी और 5 बार की चैम्पियन है. मुंबई इंडियंस सबसे अनुभवी टीम है. मुंबई इंडियंस बड़े मैचों में दवाब को झेलना जानती है. जिस कारण लखनऊ की टीम पर मानसिक दवाब रहेगा.
पिच रिपोर्ट
चेपॉक की पिच धीमी होती है और स्पिन गेंदबाजों केलिए मदद रहती है. यहाँ तक कि क्वालिफायर-1 वाले मुकाबले में भी पिच काफी स्लो थी,और चेन्नई के गेंदबाजों को खूब फायदा हुआ था. इस साल शुरुआती मैचों में यहां खूब रन बने थे, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में गेंदबाजों का दबदबा रहा था. इस मैच में पिच चेन्नई सुपर किंग्स नहीं, बल्कि बीसीसीआई पिच तैयार करवाएगी.ऐसे में हमें हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. क्योंकि दोनों टीमों की बैटिंग काफी खतरनाक है. मुम्बई के बल्लेबाज तो इस सीजन खतरनाक फॉर्म में भी चल रहे हैं.
क्या रहेगा मौसम
चेपाॅक स्टेडियम में लखनऊ और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान चेन्नई का मौसम अच्छा दिख रहा है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. और मैच के दौरान तापमान तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.