आईपीएल के 46वा मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेले जा जाएगा. सुपर वेडनेसडे के दूसरे मुकाबले में मेजबान पंजाब और पाँच बार की चैंपियंन मुंबई इंडियंस टकराएंगी.
बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथो पंजाब ने अपना पिछला घरेलू मैदान पर खेला गया मुकाबला 56 रनों से हार गया था. हालाकि पंजाब ने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई को 4 विकेट से उसके घर में हराकर आ रहा है. उस एतिहासिक मुकाबले में पंजाब चेपाक के मैदान में 200 रन का टोटल चेज करने वाली पहली टीम बनी थी. वहीं मेहमान मुंबई इंडियंस भी 1000 वे मुकाबले में राजस्थान को 6 विकेट से हरा दिया.इस एतिहासिक मुकाबले में मुंबई ने अपने घर में खेलते हुए 213 रन का टोटल चेज करके आ रही है.
बदला लेना चाहेगी मुंबई
आईपीएल 2023 में यह मुंबई और पंजाब का दूसरा मैच है. इससे पहले दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टकरा चुकी है. जहाँ पंजाब ने मेहमान मुंबई को 13 रन से हरा दिया. उस मैच में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुम्बई 201 रन ही बना सकीं और मुकाबले को 13 रन से गवां दिया. अपने घर में हार का बदला मुम्बई इंडियंस पंजाब के घर में लेना चाहेगी.
प्लेऑफ में बने रहना चाहेगी दोनों टीमें
दोनों टीमें प्लेऑफ के दौर में बने रहने केलिए यह मुकाबला जितना चाहेगी. जहाँ पंजाब ने 9 मुकाबले में 5 ,तो वहीं 5 बार की चैंपियंन 8 मुकाबले में 4 में जीत चुकी है. पॉइंट्स टेबल पर पंजाब छठे तो वहीं मुंबई इंडियंस सातवे स्थान पर काबिज है.
बता दें राजस्थान, लखनऊ, आरसीबी चेन्नई,पंजाब सभी ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं.और इन सभी टीम को 5 मुकाबले और खेलने हैं. ऐसे में प्लेऑफ की राह सभी टीमों केलिए आसान नहीं होगी. सभी टीमें अब यहां से प्रत्येक मुकाबले जीतना चाहेगी.