मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का 54 वां मुकाबला मेज़बान मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला जाएगा.
बता दें, दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है. जहां मेजबान मुंबई ने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई के हाथों 14 गेंद रहते हुए 6 विकेट से हारा था. वही मेहमान टीम बेंगलुरु भी अपना पिछला मुकाबला 20 गेंद शेष रहते हुए दिल्ली के हाथों 7 विकेट से हारकर आ रहा है.
दोनों टीमों के लिए जीतना है जरूरी
आज खेले जा रहे मुकाबले में दोनों टीमों के लिए मुकाबला जितना बेहद ही जरूरी है. क्योंकि प्लेऑफ की होड़ बहुत ही कांटेदार हो गई है. जहाँ मेहमान टीम आरसीबी अपने 10 मुकाबलों में 5 में जीतकर छठे स्थान पर, तो वहीं मुंबई भी अपने 10 मुकाबले में 5 में जीतकर आठवें स्थान पर काबिज है.
बदला लेना चाहेगी मुंबई
मुंबई और आरसीबी का आज इस सीजन का दूसरा मुकाबला है. इससे पहले दोनों टीमें बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टकरा चुकी है. जहां मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया, तो जवाब में बेंगलुरु ने मुकाबले को एक तरफा बनाते हुए 22 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से अपने नाम किया था. आज अपने घर में खेलते मुंबई बंगलौर के हाथों पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.