मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सुपर सैटरडे का दूसरा मुकाबला 5बार की चैंपियन व मेज़बान टीम मुंबई इंडियंस और सीजन में अच्छा खेल रही पंजाब किंग्स के बीच होगा.
मुंबई इंडियंस की निगाहें लगातार चौथी जीत पर
लगातार शुरुआती 2 मुकाबले हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त वापसी की. मुंबई ने अपने पिछले तीनों मैचो में जीतकर अंक तालिका में नं 5 पर काबिज है,वहीं पंजाब 6 मैच में 3 जीतकर नं 6 पायदान पर काबिज है. जहां पंजाब अपना पिछला मैच अपने घरेलू मैदान पर हारकर आ रहा है ,तो वही मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद को उसके घर में हराया है.
टक्कर का होगा मुकाबला
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हमेशा दिलचस्प और
टक्कर का मुकाबला देखने को मिलता है. दोनों टीमें आईपीएल में अब तक 29 बार आमने-सामने आ चुकी है, जिसमें से मुंबई ने 15 तो वही पंजाब ने 14 बार मुकाबला अपने नाम किया है.
धावन के खेलने को लेकर है संशय
पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन का हेल्थ अपडेट जारी किया गया है. शनिवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच में भी शिखर धवन का खेलना मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है. पंजाब किंग्स के फील्डिंग कोच ट्रेवर का कहना है कि धवन को ठीक होने में अभी दो से तीन दिन का वक्त और लग जाएगा.