मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के 31वे मैच में मेजबान टीम मुंबई इंडियंस को पंजाब ने 13 रन से मात दी.
पंजाब की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन बनाए. पंजाब के सलामी बल्लेबाज मैट- शॉर्ट 11 रन बनाकर कैमरा ग्रीन के शिकार बने. पंजाब का पहला विकेट महज 18 रनों पर गिर गया. फिर बल्लेबाजी करने आए अथर्व तावडे और सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के बीच 25 गेंदों पर 47 रन की साझेदारी हुई. प्रभसिमरन सिंह को शानदार यार्कर मारकर अर्जुन तेंदुलकर ने ल-ब-डब्ल्यू आउट कर दिया. दसवी ओवर में गेंदबाजी करने आए पीयूष चावला ने लिएम लिविंगस्टोन(10)और अथर्व तावड़े(29) को आउट कर मुंबई को मैच में वापसी करवाई. इसके बाद मैच में ऐसा लगने लगा कि पंजाब किंग्स 160 – 170 रन ही बना पायेगी. लेकिन हरप्रीत सिंह 28 गेंदों पर 41 तो वहीं कप्तान के रूप में खेल रहे सेम करन ने सिर्फ 29 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 55 रन की आतिशी पारी खेली. आखिरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर जितेश शर्मा ने महज 7 गेंदों पर 4 गगनचुंबी छक्के मारकर 25 रन बनाए. और मुंबई के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा. मुंबई की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर ने 3 ओवर में 48 रन लुटाए और 1 विकेट झटके, जिसमें से उन्होंने 1 ओवर में 31 रन भी पिटाई. कैमरान ग्रीन(2), जोफ्रा आर्चर(1) और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने (1) विकेट लिए. लेकिन सभी काफी महंगे साबित हुए. वहीं मुंबई के स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला ने मात्र 15 रन खर्च कर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटका.
मुंबई की बल्लेबाजी
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज इशान किशन 1 रन बनाकर अर्शदीप सिंह के शिकार बने. फिर बल्लेबाजी करने आए कैमरान ग्रीन और रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर 76 रन की शानदार साझेदारी की. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन बनाए. वह लियम लिविंगस्टोन के शिकार बने. फिर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने कैमरान ग्रीन के साथ मिलकर सिर्फ 30 गेंदों पर 75 रन की आतिशी साझेदारी की. कैमरान ग्रीन ने 43 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली. वे 16वे ओवर में नाथन एलिस का शिकार बने. ऐसा लगने लगा कि, इस हाई स्कोरिंग मैच को मुंबई इंडियंस निकालकर ले जाएगी. अंतिम के 8 ओवरों में मुंबई इंडियंस स्कोर को प्रत्येक ओवर में 14 रनों की आवश्यकता थी और मुंबई इंडियंस बना भी रही थी. लेकिन मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका 18वे ओवर में गेंदबाजी करने आए अर्शदीप सिंह ने दिया, उन्होंने सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया. सूर्या ने अपनी तूफानी रन की पारी में महज 26 गेंद लिए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के लगाए. मुंबई को आखिरी 2 ओवरों में 31 रनों की आवश्यकता थी. 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए नाथन एलिस को मुंबई के बल्लेबाजों ने 15 रन जर दिए. अब मुंबई को आखिरी ओवर में 16 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने अपने आखिरी ओवर में मात्र 2 रन दिया. शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल निहाल वडेरा के स्टंप को तोड़कर
मुंबई की उम्मीदों पर पानी फ़ेर दिया. मुंबई के बल्लेबाज टीम डेविड ने भी 13 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए. पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह(4) और लियम लिविंगस्टोन और नेथन एलिस ने 1-1 विकेट झटके.
पंजाब के कप्तान सेम करन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दिया गया. करन ने अपनी टीम को मुश्किल घड़ी से निकालते हुए, एक कप्तानी पारी खेली. उन्होंने महज 29 गेंदों पर 55 रन बना डाले.और इस छोटे मैदान में ड्यू का सामना करते हुए अपने 3 ओवर में 41 रन दिए.
पंजाब में हिसाब किया बराबर
इस मैच से पहले मुंबई और पंजाब के बीच 29 मुकाबले खेले गए जिसमें से मुंबई ने 15 तो वहीं पंजाब ने 14 जीत रखे थे. इस मैच के बाद अब दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 15-15 मैचों में जीत के साथ बराबरी पर है.