सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बना ली है.152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 19.1 ओवेर में जीत हासिल की.
मैच में पाकिस्तान के जीत के हीरो मो. रिजवान रहे जिन्होंने 43 गेंदों में 57 रन बनाये. इस पारी में उन्होंने 5 चौके लगाये. उनके साथ ही कप्तान बाबर आजम ने भी 53 रनों (42) की पारी खेली. दोनों ने पकिस्तान को एक सधी शुरुआत दी. पारी का पहला विकेट 105 रनों के स्कोर पर गिरा. जिससे की बाकी आने वाले बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी आसानी हुई.
न्यूज़ीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट (2) और मिचेल सेंटनर (1) को ही विकेट हासिल हुए. बाकि कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सका. न्यूज़ीलैंड की फील्डिंग भी काफी साधारण रही और उन्होंने विकेट लेने के काफी मौके गवां दिये.