स्व वीरेंद्र सिंह जंगपांगी मैदान थल में आज बहुप्रतीक्षित फुटबॉल फाइनल मुकाबला जोकि किंग कोबरा क्लब गोल तथा सत्यालगांव lion’s के मध्य खेला गया . जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में थल थानाध्यक्ष योगेश कुमार जी का भी रहना हुआ उन्होंने सभी आयोजन कर्ताओ का इस सम्मान के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया. सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल दिखा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया… मीडिया बंधुओ से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हार और जीत व्यक्ति के जीवन का हिस्सा है हमें दिन प्रतिदिन अपनी जीत से भी कुछ सीखना चाहिए और अपनी हार से भी कुछ सीखना चाहिए युवाओं के मन में फुटबॉल प्रेम के प्रति उत्साह जोश देखकर मन बहुत प्रफुल्लित हुआ .. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सभी लोगों से यह आग्रह भी किया कि हमें युवा पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा खेल एवं सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक करना होगा एवं सभी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी आग्रह किया गया .. साथ में थल एवं डीडीहाट क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों का भी रहना हुआ.. थानाध्यक्ष महोदय ने आयोजन कर्ताओ को सफल आयोजन करने हेतु बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए तहे दिल से व्यक्त किया।