गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के 8वे मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराया.लगातर दूसरी जीत के साथ ही पंजाब अंक तालिका पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
इस रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन का विशाल रन बनाया.इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना पाई.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने आक्रमक शुरुआत की. कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब को पावरप्ले में 63 रन तक पहुंचाया.धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब को 90 रन की शानदार शुरुआत दी. प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 60 रन की बेहद ही तेज पारी खेली,और जेसन होल्डर का शिकार बने.दूसरे विकेट केलिए बल्लेबाज़ी करने आए भानुका राजपक्षे जल्द चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. फिर दूसरे विकेट केलिए बल्लेबाज़ी करने आए जीतेश शर्मा और धवन के बीच 68 रन की तेज़ व महत्वपूर्ण साझेदारी हुए.जीतेश ने 16 गेंद पर 27 रन बनाकर युजवेन्द्र चहल का शिकार बने. पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने 56 गेंद पर 86 नाबाद रन बनाये.जिसमें 9 बेहतरीन चौके
और 3 छक्के ज़रा.वहीं राजस्थान की तरफ से के.म आसिफ़ व युजवेन्द्र चहल सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए.जहां आसिफ़ ने 4 ओवर में 54 रन खर्च किए.वहीं चहल ने अपने 4 ओवर में 50 रन खर्च कर जीतेश का विकेट झटका.वहीं राजस्थान की तरफ़ से जेसन होल्डर और अश्विन सफल गेंदबाज साबित हुए. जहां अश्विन ने 4 ओवर में 25 रन खर्च कर सिकंदर रजा का विकेट लिया.तो जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट, ख़तरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे प्रभसिमरन सिंह(60) और शाहरुख खान को आउट किया.इस मैच में राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट ने निराशाजनक गेंदबाजी की.बोल्ट ने अपने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 9.50 की इकोनॉमी से 38 रन खर्च किए.
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 192 रन ही बना सकी.ओपनिंग करने आए यशस्वी जायवाल 11 रन और रवि-अश्विन 0 रन बनाकर दोनों अर्शदीप सिंह का शिकार बने. तीसरे विकेट केलिए कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर ने 31 रन की साझेदारी की. पावरप्ले के आखिरी ओवर में पंजाब की तरफ़ से गेंदबाजी करने आए नाथन एलिस ने जोस बटलर को अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर उन्हें सिर्फ़ 19 रन पर आउट कर दिया.राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने तेज पारी खेली.उन्होंने 25 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्का की मदद से 42 रन बनाए.देवदत्त पडिक्कल के साथ चौथे विकेट केलिए सैमसन ने 34 रन जोड़े.सैमसन का विकेट नाथन एलिस ने लिया. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए, रियान पराग (20) और देवदत्त पडिक्कल(21) को एक ही ओवर में नाथन एलिस ने आउट कर राजस्थान को संकट स्थिति में ला दिया. राजस्थान की टीम को जीत के लिए आखिरी पांच ओवर में 74 रन की जरूरत है.क्रीज पर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे ध्रुव जूरेल और शिमरोन हेटमायर ने तेज अर्धशतकीय साझेदारी की. दोनों बल्लेबाज अपने आक्रामक खेल से राजस्थान को मैच में फिर से वापसी लाए.राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी.आखिरी ओवर की तीसरे गेंद पर शिमरोन हेटमायर रन आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंदों पर 1 चौका और 3 गगन चुम्बी छक्का की मदद से 36 रन बनाए.पंजाब को आखिरी 2 गेंदों पर 11 रन की जरूरत थी लेकिन वे 5 रन ही बना सके.इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे ध्रुव जूरेल ने 15 गेंदों पर 32 रन बनाया.जिसमें 3 चौका और 1 छक्का मारा. फिर भी वे अपने टीम को जीत नहीं दिला सके.वहीं राजस्थान की तरफ़ से अर्शदीप सिंह सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए.उन्होंने 4 ओवर में 47 रन खर्च किए.मग़र राजस्थान के दोनों ओपनर को उन्होंने ही चलता किया.वहीं सैम करन भी 4 ओवर में 44 रन खर्च कर बिना कोई विकेट लिए दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए.वहीं पंजाब के गेंदबाज नाथन एलिस ने अपने 4 ओवर में मात्र 30 रन खर्च कर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए. उन्होंने ख़तरनाक बल्लेबाज़ जोस बटलर(19),तेज बल्लेबाजी कर रहे राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन(42),रियान पराग (20) और देवदत्त पडिक्कल(21) जैसे राजस्थान के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया.उनके इसी प्रदर्शन से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दिया गया.