टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलौर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए. बंगलौर की तरफ से ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली और फाफ दु प्लेसिस ने पहले विकेट केलिए 137 रन की बेमिसाल साझेदारी की. विराट कोहली ने 47 गेंद पर 59, तो वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे फाफ दु प्लेसिस ने 56 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 84 रन बनाए. पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार ने 2 और अर्शदीप सिंह व नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 150 रन पर ही ढ़ेर हो गयी. पंजाब के ओपनर बल्लेबाज अथर्व ताइदे मात्र 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. प्रभसिमरन सिंह(46) और जितेंश शर्मा(41) को छोड़कर पंजाब का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. वहीं मैच में बंगलोर की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने 2,वेन पार्नेल और हर्शल पटेल ने 1-1 विकेट लिया. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मात्र 21 रन देकर 4 विकेट और 1 रन आउट किया. उन्हें इस उम्दा प्रदर्शन केलिए ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ दिया गया.