सुपर सेटरडे का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेलाजाएगा. जहां पंजाब प्लेऑफ में जाने के लिए जद्दोजहद कर रही है,वहीं दिल्ली लगभग-लगभग प्लेऑफ से बाहर हो गई है.
बता दें,मेजबान दिल्ली ने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई के हाथो 27 रन से गवां कर आ रहा है. वहीं,पंजाब भी अपना पिछला मुकाबला कोलकाता के हाथों रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर 5 विकेट से हार गयी थी.
पंजाब केलिए जितना जरूरी
सुपर सैटरडे में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले की पंजाब को प्लेऑफ में जाने के लिए मुकाबला जितना बेहद ही जरूरी है. क्योंकि लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने 11 मुकाबलों में 5 में जीतकर आठवे स्थान पर हैं. पंजाब के अलावा आरसीबी और लखनऊ भी अपने 11 मुकाबलों में 5 में जीत चुकी है और पॉइंट्स टेबल पर पंजाब से ऊपर है. हालांकि पंजाब भी प्लेऑफ की कांटे भरी होड़ में शामिल है. बता दें, पंजाब ने अपने पिछले लगातार 2 मुकाबले गवाएं हैं. और मुकाबले को जीतकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी और प्लेऑफ की होड़ में बने रहना चाहेगी.
वहीं मेजबान दिल्ली की की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदे लगभग-लगभग समाप्त हो गई है. दिल्ली ने अब तक अपने 11 मुकाबलों में 4 में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल पर आखरी पायदान पर चल रही है. अगर वह अपने बाकी बचे 3 मुकाबले जीत भी जाती है तो उसे प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरे टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा.