चेन्नई के चेपक में हो रहे आईपीएल के 41वे मुकाबले में मेहमान टीम पंजाब ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से आखिरी गेंद पर हरा दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, चेन्नई की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज देवेन कोनवे और ऋतुराज गायकवाड ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े. चेन्नई का पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड के रूप में गिरा; उन्होंने 37 रनों की अच्छी पारी खेलकर सिकंदर राजा की शिकार बने. दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे और देवेन कोनवे ने 44 रनों की अच्छी साझेदारी की. शिवम ने अपनी पारी में 28 रन बनाकर अर्शदीप सिंह के शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए, मोइन अली और रविंद्र जडेजा कुछ खास कर नहीं पाए. मोईन अली 10 रन बनाकर राहुल चहर के तो, रबीन्द्र जडेजा 12 रन बनाकर सैम करन के शिकार बने. अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 4 गेंदों पर 13 रन बनाए. उन्होंने आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के मारकर चेन्नई को 200 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. वहीं सलामी बल्लेबाज डेवन कोनवे ने 52 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 रन की शानदार पारी खेली. पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में सैम करण, अर्शदीप सिंह, सिकंदर राजा और राहुल चहर 1-1 विकेट लिया.
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही. पंजाब का पहला विकेट 50 रन पर? कप्तान शिखर धवन के रूप में गिरा. धवन ने 15 गेंद पर 28 रन की पारी खेलकर, तुषार देशपांडे का शिकार बने. दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए अथर्व तायडे और सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के बीच 31 रनों की अच्छी साझेदारी हुई. अथर्व अपनी टीम के लिए कुछ खास कर नहीं पाए, वे 13 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए. इस सलामी बल्लेबाज प्रभ्सिमरन सिंह भी रविंद्र जडेजा का शिकार बन गये ;उन्होंने अपनी पारी में 24 गेंद खेलते हुए 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 42 रन बनाए. फिर क्रीज पर उतरे दो धाकर ऑलराउंडर सैम करन और लियम लिविंगस्टोन ने 33 गेंदों पर 57 रन की साझेदारी की. लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों पर 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 40 रन बनाए. ये तुषार देशपांडे का शिकार बने. वहीं सैम करन ने भी 29 रन बनाए. जितेश शर्मा ने 10 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए. और अपनी टीम को हारी हुए बाज़ी में जीत के करीब पहुंचाये. अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आये मथीशा पथिराना को 9 रन बचाने थे,लेकिन वो नाकाम रहे. आखिरी 3 गेंदों पर 7 रन बनाकर सिकंदर रजा ने आखिरी गेंद पर अपनी टीम को जीत दिलाई. 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए ,रजा ने 7 गेंद पर 1 चौके की मदद से 13 रन की जीत दिलाने वाली पारी खेली.
कोनवे बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
चना के सलामी बल्लेबाज डेमोन कोंडवे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया उन्होंने 52 गेंदों पर 176.92 की स्ट्राइक रेट से 16 चौका और 1 छक्का लगाकर नाबाद 92 रन बनाए. इन्हीं की वजह से चेन्नई ने 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हालाकि चेन्नई मुकाबला 4 विकेट से हार गई .