हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 58 मुकाबले में मेहमान लखनऊ सुपरजाइंट्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ लखनऊ प्लेऑफ की होड़ में अब भी बरकरार है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 4 गेंद शेष रहते हुए मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह ने पहले विकेट के लिए 19 रन जोड़े. अभिषेक शर्मा सिर्फ़ 7 रन बनाकर युद्धवीर सिंह का शिकार बने. हैदराबाद की तरफ से पिछले मैच के हीरो ग्लेन फिलिप्स को छोड़कर सभी ने अच्छी पारी खेली; फिलिप्स अपनी पहली ही गेंद पर कुणाल पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए. हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह(36), राहुल त्रिपाठी(20),कप्तान एडन मार्क्रम(28),और हेनरी क्लासेन(47) ने अच्छी पारी खेली लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए. वही अब्दुल समद ने 25 गेंदों पर 4 छक्के और एक चौके की मदद से 37 रन की तूफानी पारी खेली. लखनऊ की तरफ कप्तान कुणाल पांडिया सबसे ज्यादा 2 और युद्धवीर सिंह,आवेश खान,यश ठाकुर और अमित मिश्रा ने 1 विकेट झटके.
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही विस्फोटक व सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स सिर्फ 2 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स आउट कर दिया. दूसरे विकेट केलिए बल्लेबाजी क्विंटन-दी-काक और प्रेरक मांकड़ ने 42 रन जोड़े. क्विंटन-दी-काक 29 रन बनाकर 9वे मयंक मार्कण्डेय के शिकार बने. तीसरे विकेट केलिए 43 गेंद 73 रन जोड़े. मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंद 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 40 रन बनाए.
16वे ओवर में पलटा मुकाबला
15 ओवर तक लखनऊ का स्कोर 114 रन थे. लखनऊ को जीत केलिए आखिरी 5 ओवर में 69 रन चाहिए थे.16वे ओवर में गेंदबाजी करने आए अभिषेक शर्मा को लखनऊ के बल्लेबाजों ने आरे हाथों लिया.अभिषेक शर्मा की पहली दो गेंदों पर मार्कस स्टोइनिस ने 2 छक्के जड़ दिए. अगली गेंद पर अभिषेक शर्मा ने वाइद बॉल फेंक दी. ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस आउट हो गए. फिर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने अभिषेक शर्मा को 3 गेंदों पर 3 गगनचुंबी छक्के लगाकर मैच का रुख लखनऊ की तरफ मोर दिया. अब लखनऊ को जीत केलिए 24 गेंदों पर 38 रन की आवश्यकता थी,जिसे लखनऊ ने 4 गेंद शेष रहते हुए मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया. लखनऊ के प्रेरक मांकड़ और निकोलस पूरन ने 23 गेंदों पर 58 रन की नाबाद व विस्फोटक साझेदारी की. जिसमें अकेले पूरन 13 गेंदों पर 338.46 की स्ट्राइक रेट से 4 गगनचुंबी छक्के और 3 चौके की मदद से 43 रन बनाए. वहीं प्रेरक मांकड़ ने 142.22 की स्ट्राइक-रेट से 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाए. उन्हें अपनी इस पारी की वजह से मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया