प्लेऑफ में पहुंचने की जंग केलिए खेले गए मुकाबले में राजस्थान में पंजाब किंग्स को 2 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ राजस्थान अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. वही प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स प्लेऑफ से बाहर हो गई है.
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में, पंजाब किंग्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पंजाब किंग्स ने सैम करन, जितेश शर्मा और शाहरुख खान की तेज पारी की बदौलत 187 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. सैम करन पंजाब की ओर से 31 गेंद खेलते हुए 4 चौके और 2 छक्के की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाकर नाबाद रहे. तो जीतेश शर्मा ने 28 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाए. और शाहरुख खान 23 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाए. पंजाब के बाकी बल्लेबाज; प्रभ्सिमरन सिंह(2), शिखर धवन(17), अथर्व तायडे(19) और लियम लिविंगस्टन(9) कुछ खास नहीं कर पाए. गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से नवदीप सैनी ने सर्वाधिक 3 और ट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा ने 1-1 विकेट लिया.
इस निर्णायक मुकाबले में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसका पहला विकेट 12 रन पर ही गिर गया. खतरनाक बल्लेबाज जॉस बटलर 0 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने. दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पादिक्कल और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने मिलकर 73 रनों की साझेदारी की. पादिक्कल अपनी पारी में 30 गेंद खेलते हुए 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन बनाए; और मैच के 10वें ओवर में अर्शदीप सिंह के शिकार बने. फिर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू कुछ खास नहीं कर पाए, वह 2 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बने. वह सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 36 गेंदो पर 8 चौके की मदद से 50 रन बनाए. उन्होंने चौथे विकेट के लिए सिमरन हेटमायर के साथ मिलकर 47 रनों की अच्छी साझेदारी की. यशस्वी मैच के 15वें ओवर में नाथन एलिस का शिकार बने. यशस्वी और पादिक्कल के बाद सिमरन हेटमायर ने मुकाबले का रूख ही पलट दिया. उन्होंने 28 गेंद खेलते हुए चार चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन बनाए. हेटमायर ने रियान पराग के साथ मिलकर 32 रनों की साझेदारी की. 18वें ओवर में हेटमायर सेम करन का शिकार बने. ऐसा लगने लगा कि मैच में अब भी रोमांच बाकी है. लेकिन रियान पराग ने 12 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 20 रन बना, फिर से मैच का रुख राजस्थान की तरफ पलट दिया. लेकिन 19वे ओवर में वे भी कगिसो रबाडा का शिकार बन गए. ऐसा लगने लगा कि मैच में अभी रोमांच बाकी है. आखरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, ध्रुव जुड़ैल ने आखरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबले को 4 विकेट से जीता दिया. पंजाब की तरफ से गेंदबाजी से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 2, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह, सैम करन और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट लिया.
राजस्थान अब भी प्लेऑफ की रेस में
राजस्थान कल का मुकाबला जीत अब भी प्लेऑफ की रेस में है. हालांकि राजस्थान को अब मुंबई और बेंगलुरु के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा. राजस्थान को प्लेऑफ में जाने के लिए; मुंबई को हारना पड़ेगा तो बेंगलुरु को बहुत बड़े मार्जन से खाना पड़ेगा.
वहीं कल का मुकाबला हारते ही पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.