सुपर संडे का दूसरा मुकाबला राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मेजबान राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आपस में टकराएंगे. जहां राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल पर टॉप-4 में है, वहीं हैदराबाद पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे चल रही है.
बता दें,मेजबान राजस्थान अपना पिछला मुकाबला गुजरात के हाथों अपने घर में बुरी तरीके से हारकर आ रही है. वहीं अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही हैदराबाद भी अपना पिछला मुकाबला कोलकाता के हाथों अपने घर में 5 रन से हार कर आ रही है.
राजस्थान के लिए जीतना है जरूरी
मेजबान राजस्थान के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ बेहद ही रोमांचक हो गई है. खुद राजस्थान, लखनऊ, मुंबई पंजाब और बेंगलुरु सभी ने अपने 10 मुकाबलों में 5 में जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए हैं. बता दें, मेजबान राजस्थान ने अपने पिछले दोनों मुकाबले हारे हैं; राजस्थान ने अपना पिछला मुकाबला गुजरात के हाथों अपने घर में 37 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से शर्मनाक हार हुई थी. वही उससे पहले वाले मुकाबले में राजस्थान की टीम मुंबई के हाथों 6 विकेट से हार गई थी. उस मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाज 212 रनों का विशाल स्कोर को नहीं बचा सके.
बदला लेना चाहेगी हैदराबाद
आईपीएल का 52 वा मुकाबला हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला जाएगा. बता दें, राजस्थान और हैदराबाद का इस सीजन यह दूसरा मुकाबला है. इससे पहले वाले मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को उसके घर में घुसकर 72 रनों से मात दी थी आज हैदराबाद राजस्थान उसके गढ में हराकर हिसाब चुकता करना चाहेगी.