आईपीएल का 60वा मुकाबला राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मेजबान राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों को प्लेऑफ की होड़ में बने रहने केलिए आज का मुकाबला जीतना ही होगा.
बता दे जहां मेजबान राजस्थान ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को उसके घर में 41 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से बुरी तरह हराया. वहीं दूसरी तरफ आरसीबी अपना पिछला मुकाबला मुंबई के हाथों हार गई. मुंबई ने मुकाबले को 21 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से अपने नाम किया.
दोनों के लिए हर मुकाबला करो या मरो वाला
दोनों टीमों के लिए अब लीग का मुकाबला करो या मरो वाला है. प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को अब अपने प्रत्येक मुकाबले जीतने होंगे. जहां एक तरफ मेजबान राजस्थान अपने 11 मुकाबलों में पांचवे में जीतकर पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर है. तो वही आरसीबी अपने 11 मुकाबलों में पांच में जीत कर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. राजस्थान को आज का मैच लगाकर 2 मैच खेलने हैं तो उसे प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों मैच जीतना होगा. आरसीबी को आज का मुकाबला लगाकर तीन मैच खेलने हैं तो प्लेऑफ में जाने के लिए उसे तीनों मैच जीतने होंगे.
हिसाब चुकता करना चाहेगी राजस्थान
सुपर संडे मैं टकराने वाली दोनों टीमों का इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला है इससे पहले दोनों टीमें बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टकरा चुकी हैं जहां मेजबान बेंगलुरु ने राजस्थान को 7 रन से हराया था. आज राजस्थान अपने घर में जीतकर पिछला हिसाब चुकता करना चाहेगी.